concentration(एकाग्रता)
Concentration:
* In the five states of mind, concentration is one in which only the seeker has knowledge of the goal. With concentration of mind, the power of Kundalini rises up after awakening.
* Success is achieved by concentration.
* If there is a matter of intelligence in life, they are concentration. If there is a bad thing that is to disperse the powers.
* Unity is our only capital, this is the only guarantee we have for the protection of our legitimate aspirations.
* Walk together and speak together! Rigveda
* Permanent unity is where the conscience is the same.
* Solitary is school of statue .
* Avoiding cursing your soul should be the first precaution of man and the second is to avoid the infamy of the world.
................................................................****************......................................................................
एकाग्रता:
* चित्त की पाँच अवस्थाओं में एकाग्रता एक हैं जिसमें सिर्फ साधक को ध्येय का ज्ञान रहता है । मन की एकाग्रता से कुण्डालिनी की शक्ति जाग्रत होकर ऊपर उठ जाती हैं ।
* एकाग्रता से ही विजय प्राप्त होती है ।
* यदि जीवन में बुद्धिमानी की बात है . वह एकाग्रता हैं । यदि कोई खराब बात है . तो वह है शक्तियो को बिखेर देना।
* एकता ही हमारी एक मात्र पूँजी हैं यही अपनी जायज आकाक्षाओं की हिफाजत के लिए हमारे पास एकमात्र गांरटी हैं ।
* मिलकर चलो और मिलकर बोलो ! ऋग्वेद
* स्थायी एकता वहीं हैं जहाँ अन्तःकरण एक होते है।
* एकान्त प्रतिमा की पाठशाला हैं ।
* अपनी आत्मा को कोसने से बचना मनुष्य की पहली एहतियात होनी चाहिए और संसार की बदनामी से बचना दूसरी।
................................................................****************......................................................................
Comments
Post a Comment